ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटना रोकने पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही,निर्धारित सीमा से अधिक व तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही
संवाददाता – दीपक साहू
धमतरी– जिले में पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में यातायात व्यवस्था बनाए रखने व सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके अपने स्टाफ के साथ शहर के मुख्य चौक चौराहों पर आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने आवश्यक समझाईश दिया जा रहा है, साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।
दरअसल रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रायपुर रोड धमतरी एवं नया मंडी के पास स्पीड राडार वैन के माध्यम से वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने के मद्देनजर उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके व परिवहन अधिकारी गौरव साहू व शेषनारायण ध्रुव की संयुक्त टीम के द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान 39 वाहनों को निर्धारित गति से तेज वाहन चलाना पाए जाने एवं 53 वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की गई है।