MI की 10T Pro मोबाइल नहीं मिलने पर शख्स ने रोकी अपनी शादी, कंपनी ने घर जाकर पहुंचाया फोन
नई दिल्ली: आमतौर पर लोगों की चाहत होती है कि अच्छी नौकरी और कमाई के बाद वे शादी करेंगे, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई शख्स इस जिद्द पर अड़ जाए कि जब तक उसे एक स्पेशल फोन नहीं मिलेगा, वह शादी नहीं करेगा।
वैसे तो यह बात आपको मजाक लग रही होगी लेकिन यह हकीकत है कि कमाल अहमद नाम के एक शख्स ने ट्वीट करके कहा कि जब तक उसे Mi 10T Pro नहीं मिलेगा, वह शादी नहीं करेगा।कमाल अहमद ने 11 दिसंबर को ट्वीट करके ये बातें कही थी और अहमद को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उन्हें कंपनी नया फोन देगी।
10 दिन बाद अहमद को नया फोन मिल गया जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने अहमद के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा, ‘हा हा, मुझे लगता है कि अब आप शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’