December 24, 2024

VIDEO: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्रकार का पत्रकारवार्ता में बड़ा बयान, कहा- ‘कलेक्टर-एसपी की नियुक्ति रूपए लेकर हो रही हैं’

0
rajnandgaon

संवाददाता: कामिनी साहू

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्रकार आज एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव आए हुए थे उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के आज दो साल पूर्ण हो गए है।

https://www.youtube.com/watch?v=wDbLSoOdnS0

यह सरकार कलेक्टर-एसपी की नियुक्ति पैसा लेकर कर रही है। यह पहला प्रदेश है जहां नियुक्तियां ठेके में होती है। छत्तीसगढ़ सरकार को उनके कार्यों के लिए मै शुन्य अंक देता हुँ।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्रकार ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. इस सरकार ने किसानों को कर्जा माफ करने की बात कही थी, पर आज तक किसानों का पूरा कर्जा माफ नहीं हो पाया है किसानों को दो साल का बोनस देने की बात करने वाली सरकार आज तक किसानों को बोनस नहीं दे पाई है उन्होंने कहा कि सरकार स्वामिनाथन की रिपोर्ट शत प्रतिशत लागू करने के लिए अब तक क्या- क्या कदम उठाए. उन्होेंने कहा कि छत्तीसगढ़ को बेचने वाली सरकार छत्तीसगढ़ का नेतृत्व कर रही है दो साल में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने तीस हजार करोड़ रूपए कर्ज लिए है।

यदि यह सरकार इसी तरह से चलती रही तो छत्तीसगढ़ का कर्ज और छत्तीसगढ़ का बजट एक बराबर हो जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा था कि चिटफंड कम्पनियों का पैसा उपभोक्ताओं को वापस करेंगे. अब तक सरकार ने 60 करोड़ रूपए वापस की है जबकि उपभोक्ताओं को 6 सौ करोड़ रूपए लौटाने है. जिस गति से सरकार पैसा लौटा रही है. उससे तो ऐसा लगता है कि इस सरकार को सौ साल लग जाएंगे उपभोक्ताओं का पैसा लौटाने में. ग्रामो उद्योग विभाग में महिला स्व सहायता समूह से सिलाई के नाम से कमिशन लिया जा रहा है।

कोविड के मौत में भ्रष्टाचार करने वाली अपनी इमेज बनाने वाली यह पहली सरकार है. जिला जो आंकड़ा जारी करती है और प्रदेश जो आंकड़ा जारी करती है उसमें जमीन आसमान का अंतर है. मौत में भी अपनी छवि चमकाने में यह सरकार लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा राजनांदगांव निगम में अधो संरचना में कितने पैसे विकास कार्य के लिए आए और कितने बड़े प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए है, यह बताएं।

बाईट: अजय चंद्राकर (भाजपा प्रदेश प्रवक्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed