December 23, 2024

VIDEO: फटाका फोड़ने को लेकर दो पक्षो मे हुआ जमकर विवाद, एक को मारी गोली… प्रसाशन मौन… पीड़ित को नहीं मिला अब तक इंसाफ

0
IMG_20201130_191308

कवर्धा: कवर्धा जिले सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सरेखा मे 15 नवम्बर, गोवर्धन पूजा के दिन फटाका फोड़ने को लेकर दो पक्षो मे जमकर विवाद हुआ था विवाद इतना बढ़ा की एक पक्षों को गोली मार दी।

https://youtu.be/ooDluveqzNE

घायल व्यक्ति रामबिलास साहू को मौके इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया बाद में जिला अस्पताल से रायपुर रेफर कर दिया गया था। पूरा मामला गंभीर रूप ले चुका था जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने कोतवाली थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया और गोली मारने की बाते कही गई लेकिन थाना में गोली चलने की बात को खारिज कर दिया गया।


बता दें, घायल रामबिलास साहू को पेट में गोली लगी थी और ऑपरेशन कर गोली भी निकाला गया लेकिन अब भी पुलिस मानने को तैयार नहीं हैं। घायल रामबिलास साहू को रायपुर के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जहाँ मेडिकल रिपोर्ट मे गोली लगने की बात सामने आयी। परिजनों ने हप्ते भर से थाने के चक्कर काट रहे है परन्तु कोतवाली पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है हालंकि मिडिया मे मामला सामने आने बाद कार्रवाई करने की दावा किया रहा है। और सिटी कोतवाली पुलिस की लापरवाही भी सामने आयी हैं।

पूरी घटना:


15 नवम्बर को गोवर्धन पूजा के दिन पीड़ित रामबिलास साहू अपने चाचा के घर उसकी रिस्तेदार की मौत की सूचना देने जा रहा था जहां पर पहले से लड़ाई झगड़ा चल रहा था ,रामबिलास को देखकर आरोपी लोगो ने इनके साथ भी जमकर मारपीट किया और गोली मार दिये गोली पेट मे लगी थी घायल अवस्था मे अस्पताल लाया गया हालत गंभीर होने कारण रायपुर रेफर किया ,निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा था डाक्टर ने घायल रामबिलास के पेट से एक बुलेट निकाला और रिपोर्ट मे गोली मारने की बात कही गई उसके बावजूद भी कवर्धा पुलिस कार्रवाई नही करना कई तरह के सवाल भी उठने लगा वही परिजनों का आरोप है डाक्टरी रिपोर्ट थाना मे देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही करने का आरोप लगा रहे है। कवर्धा उप पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया है। अब देखना यह हैं की पीड़ित पक्ष को इंसाफ मिलेगा या कानून दम तोड़ेग… ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्स्प्रेस के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed