VIDEO: देश भर में घुम – घुम कर ए.टी.एम. मशीन में छेड़छाड़ कर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के 3 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
रायपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए राजधानी पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड में है। रायपुर के सभी इलाकों में गस्त और देर रात पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है ताकि अपराधों पर नियंत्रण कसा जा सके। उसी कड़ी में आज देश भर में घूम-घूम कर एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करके लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा हैं।
पीड़ित सचिन रूचिन खरे ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि केनरा बैक के संज्ञान में आया है कि बंैक की मिड कार्पोरेट शाखा की एटीएम मशीन से विगत सितम्बर से अक्टूबर माह में अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा मशीन से छेडछाड करके कई संदिग्ध नगद अहरण किये गये है। मिड कार्पोरेट शाखा को अक्टूबर माह में केनरा बैंक के उच्च कार्यालय द्वारा प्राप्त हुए निर्देश व जानकारी के अनुसार शाखा की एटीएम मशीन में तीन क्रेडिट कार्डो का उपयोग करके सितम्बर एवं अक्टूबर माह में अलग-अलग समय पर कई संदिग्ध नगद आहरण किये गये है।
उपरोक्त संदिग्ध नगद आहरण अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक विशेष कार्य प्रणाली अपनाकर संपादित किये गये है। इसमें संदिग्ध व्यक्ति द्वारा केनरा बैंक की डएवोल्ड कम्पनी की एटीएम मशीन में अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके नगद निकासी कर प्रयास किया जाता है। जब नगद मशीन के उपरी भाग को खोलकर उसे रिसेट होने के पश्चात जब अगला आहरण किया जाता है जो मशीन रिमेट पूर्व आहरण को संदिग्ध आहरण श्रेणी में ले लेती है। इस प्रकार उपरोक्त कार्य प्रणाली द्वारा बैंक को आर्थिक क्षति पहुंचाई जाती है उपरोक्त घटना से स्पष्ट है कि अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा शाखा की एटीएम मशीन से छेडछाड करके बैंक तथा सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाई गयी है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 312/20 धारा 420. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। ऐसे ही रायपुर के अन्य इलाकों में भी एटीएम में ठगी हुई है और प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस प्रकार के वारदात को अंजाम दिया गया है।
बता दे यह आरोपी एटीएम में प्रवेश कर सर्वप्रथम एटीएम मशीन के पैनल को मास्टर चाबी से खोल देते है तथा एटीएम कार्ड को मशीन में डालकर रकम आहरण का पूरा प्रोसेस करते है जैसे ही रकम मशीन के ट्रे में आता है उसी दौरान आरोपियान मशीन के पैनल के अंदर हाथ डालकर स्विच बंद करते देते है, जिससे रकम आहरण का मैसेज संबंधित बैंक/खाता धारक के पास नहीं जाता है। इस तरह से आरोपी आसानी से नगदी रकम प्राप्त कर लेते है। राजधानी पुलिस के द्वारा इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उचित कार्यवाही की जा रही है।