एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर घरवालों के साथ मनाएंगी दिवाली, 8 महीने बाद पहुंची घर
मुंबई: अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने अपनी दिवाली योजनाओं का खुलासा किया है। मानुषी छिल्लर जल्द फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। मानुषी छिल्लर इस बात को लेकर खुश है कि दिवाली के मौके पर उनका परिवार एक साथ होगा। मानुषी की मां डॉक्टर नीलम छिल्लर कोरोना के समय दिल्ली में लगातार काम कर रही थी। इसके चलते मानुषी की उनसे भेंट नहीं हो पाई थी। अब दिवाली के मौके पर उनकी मां उनसे मिलने मुंबई गई हुई है। इस बारे में बताते हुए मानुषी ने कहा, इस बार की दिवाली मेरे और मेरे परिवार के लिए वाकई खास है। दिवाली अपने परिवार के लोगों के साथ मनानी चाहिए।
मेरा परिवार, मेरा बड़ा समर्थक रहा है। दिवाली पर मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूं और उन्होंने जो प्यार मुझे दिया है, उसके लिए धन्यवाद देती हूं। मेरे लिए दिवाली बहुत खास है क्योंकि मैं अपनी मां से 8 महीने बाद मिलने वाली हूं। मानुषी ने यह भी कहा, ‘मेरी मां दिल्ली में काम कर रही थी, जब पूरे देश में कोरोना वायरस फैल गया। वह कोरोना के समय लगातार काम कर रही थी। हम रोज उनसे वीडियो कॉल के जरिए बात करते थे। उनकी बहुत याद आती थी लेकिन उनके लिए मेरा सम्मान और बढ़ गया क्योंकि उन्होंने देश को चुना।
मैं और अन्य लोग उन पर बहुत गर्व महसूस करते हैं, उन्होंने मुझे प्रेरित किया है। अपने पिता के बारे में बात करते हुए मानुषी ने कहा, मैं मेरे पिताजी को लेकर भी बहुत खुश हूं क्योंकि मैं जानती हूं, वह अपने पत्नी को बहुत मिस कर रहे थे। मां के आने से हमारा परिवार एक बार फिर पूरा हो गया। मैंने अपनी मां की सभी बातें बहुत मिस की। मैं भगवान की आभारी हूं कि उन्होंने इस दिवाली पर हमारे परिवार को मिलाया। 2020 में यह मेरे लिए हुई सबसे बड़ी बात है। मानुषी ने यह भी कहा, फिल्म की शूटिंग वापस शुरू करने के पहले मैं अपने परिवार के साथ बिताए गए हर पल को संभाल कर रखूंगी। अगले कुछ महीने बहुत व्यस्त होने वाले हैं। त्यौहार के बाद में अपने माता पिता को बहुत मिस करने वाली हूं।