January 5, 2025

गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के खिले चेहरे, 60 लाख रुपये के 300 मोबाइल बरामद,SSP डॉक्टर लाल ने स्वामियों को किया सुपुर्द

0
1255033-hhjj_copy_1600x1105

रायपुर – आप जो ये फोटो देख रहे हैं, इनमें लोग अपने हाथों में लिफाफा थामकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं पर ये लिफाफा पाने की खुशी नहीं है। दरअसल, रायपुर पुलिस ने करीब 60 लाख रुपये के गुम हुए कुल 300 नग मोबाइल फोन को जब्त किया है। इसके साथ ही मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को सौंप दिया गया है। गुम मोबाइल फोन को देश के कई राज्यों से बरामद किया गया है। रायपुर पुलिस ने वर्ष 2024 में अब तक 2 करोड़ 25 लाख रुपये के कुल एक हजार 51 नग गुम हुए मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सौंपा है।

गुम हुए मोबाइल को बरामद करने के दौरान एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम की ओर से तकनीकी विश्लेषण कर वर्तमान में चला रहे मोबाइलधारक से गुम होने की मोबाइल उसके द्वारा चलाये जाने की जानकारी देकर उसे सायबर सेल रायपुर में जमा करने कहने पर मोबाइलधारक द्वारा मोबाइ फोन को बंद भी कर दिया जाता था। जिस पर टीम के सदस्यों ने अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाइलधारक को तस्दीक कराकर उनसे मोबाइल फोन बरामद कर थाने में जमा कराया। इसके बाद अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से मोबाइल फोन को कुरियर से भी मंगाया गया। इस दौरान कुछ मोबाइलधारकों को गुम मोबाइल चलाये जाने के बारे में बताये जाने पर उन्होंने खुद ही कुरियर किये।

रायपुर पुलिस ने ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से मोबाइल फोन बरामद किया है। वर्ष 2024 में अब तक 2 करोड़ 25 लाख रूपये कीमत के कुल 1051 नग गुम हुए मोबाइल फोन को मोबाईल फोन स्वामियों को वापस किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed