शराब पीकर आम जनता के साथ बदसलूकी करने के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित,एसएसपी ने जारी किया आदेश
रायपुर – राजधानी के थाना अभनपुर में पदस्थ एक पुलिसकर्मी को शराब पीकर आम जनता के साथ बदसलूकी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक क्र.721 संतोष कोसरिया ने ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में आम जनता के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग किया और अभद्रता की। इस तरह के आचरण से पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती है और यह पुलिस रेगुलेशन के विपरीत है
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से संतोष कोसरिया को निलंबित कर दिया है और इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। नगर पुलिस अधीक्षक, नवा रायपुर को इस मामले की जांच कर 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
क्या है मामला?
थाना अभनपुर में पदस्थ प्रआर. क.721 संतोष कोसरिया ने ड्यूटी के दौरान शराब पीकर आम जनता के साथ बदसलूकी की। इस घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।