नशे में धुत्त होकर शिक्षक पहुँचा स्कूल,अजीब हरकत करते वीडियो वायरल
बिलासपुर – जिले के मस्तूरी विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत बहतरा के जनपद प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक शशि भूषण मरावी का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में वह स्कूल के पास शराब के नशे में धुत्त होकर भटकते नजर आ रहे हैं. यह घटना शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. शिकायतों के बावजूद इस शिक्षक के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई हैं।
सहायक शिक्षक शशि भूषण मरावी को स्कूल के समय शराब के नशे में घूमते हुए देखा गया. वायरल वीडियो में उनकी हरकतें साफ नजर आ रही हैं, जिससे स्कूल में पढ़ाई की उम्मीद करना बेमानी हो गया है.
स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन द्वारा पहले भी इस शिक्षक के खिलाफ कई बार शिकायत की गई, लेकिन शिक्षा विभाग ने अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया है. इसी का नतीजा है कि शिक्षक की हरकतें लगातार जारी है.