December 23, 2024

गांजा की बिक्री करने वाले 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी से 03 किलो 800 ग्राम गांजा किया गया जप्त

0
IMG_20241002_191734_copy_1024x575

बलौदाबाजार – “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में भैंसापसरा बलौदाबाजार में अपने घर में गांजा की बिक्री करने वाले 01 आरोपी को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना पर  थाना सिटी कोतवाली से निरीक्षक अजय झा, प्रधान आरक्षक अंशुमन पांडे, देवेंद्र देवांगन, अन्नपूर्णा बंजारे आरक्षक अशोक साहू एवं कामदेव गायकवाड की पुलिस टीम द्वारा भैंसापसरा बलौदाबाजार में घेराबंदी कर अपने घर में बिक्री करने के लिए अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने वाले एक आरोपी को पकड़ा गया है।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर से 03 नग अलग-अलग झिल्ली के पैकेट में भरा हुआ। अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले । गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 03 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया* जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹38,000 है। कि प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 676/2024 धारा 20 B NDPS एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed