December 24, 2024

Mahtari vandan yojna 2024: आज होगी Modi की एक और गारंटी पूरी, महतारी वंदन योजना की राशि का आज होगा भुगतान, प्रधानमंत्री करेंगे ट्रांसफर

0
IMG_1675

रायपुर।Mahtari vandan yojna 2024: छत्तीसगढ़ में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से मोदी की हर  गारंटी को एक एक करके पूरा किया जा रहा है.और इसी कड़ी में आज मोदी की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण गारंटी जो कि महिलाओं के लिए चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया गया था आज वादा पूरा किया जाएगा.

महतारी वंदन योजना के तहत आज रविवार दो बजे प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। इसके साथ ही उनके खाते में 1000 रुपए पहुंच जाएंगे। दरअसल, साइंस कालेज मैदान में आयोजित महतारी वंदन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़कर राशि जारी करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णुदेव साय करेंगे। योजना के पहले चरण में 10 मार्च को 70 लाख 12 हजार 800 पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 655 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से देंगे। महिला बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 10 मार्च को लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में डाला जाएगा। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी पूरी हो जाएगी। योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed