सीएम बनने के बाद पहली बार रायगढ़ दौरे के लिए रवाना हुए सीएम साय, कहा – आने वाले 5 सालों में प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा फ्री चावल
सीएम बनने के बाद पहली बार रायगढ़ दौरेके लिए विष्णुदेव साय रवाना (left with Vishnudev) हुए है। इसके पहले मुख्यमंत्री ने पुलिस ग्राउंड हेलीपेड में पत्रकारों से चर्चा कर कहा कि रायगढ़ लोकसभा हमारा संसदीय क्षेत्र रहा हैं, जहां के लोगो ने हमे 4 बार सांसद बनाया, और हर बार आशीर्वाद बढ़ाया, आज सीएम के तौर पर जा रहे है।
5 साल फ्री में चावल देने के सवाल पर कहा कि आदरणीय पीएम मोदी की योजना हैं, कोरोना के समय जो ग़रीब कल्याण योजना चालू किए थे उसे 2028 तक देने का फ़ैसला लिए हैं। आने वाले 5 सालों में प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल मुफ्त में मिलेगा।