सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों की अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
रायपुर – पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में आज सीमावर्ती आन्धप्रदेश एवं तेलंगाना राज्यों के साथ अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ पुलिस, गृह मंत्रालय भारत सरकार, सीएपीएफ तथा आन्ध्रप्रदेश एवं तेलंगाना राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए। इस बैठक में आसूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान, संयुक्त अभियानों हेतु फोकस एरिया का निर्धारण, सुरक्षा विहिन क्षेत्रों में रणनीति बढ़त, माओवादियों के सप्लाई नेटवर्क पर कार्यवाही इत्यादि विषयों पर समन्वित कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई।