बाल-बाल बचे मंत्री टीएस सिंहदेव, डिवाइडर से टकराई कार… गाड़ी के दोनों टायर फटे
बिलासपुर से बड़ी खबर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है।
बिलासपुर से बड़ी खबर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। इस घटना में मंत्री की गाड़ी के दोनों तैयार फट गए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इस हादसे में मंत्री टीएस सिंहदेव पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक मंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर से अकलतरा जा रहे थे। इस दौरान बिलासपुर से पहले रिंग रोड पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित दो पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में उनकी गाड़ी के दोनों टायर फट गए हैं, वहीं, गाड़ी में बैठे मंत्री टीएस सिंहदेव सहित सभी लोग सुरक्षित है।