देश भर में घूम-घूमकर चोरी-उठाईगिरी करने वाले नैल्लोर गिरोह का अंतर्राज्यीय सदस्य गिरफ्तार
देश भर में घूम-घूमकर चोरी-उठाईगिरी करने वाले नैल्लोर गिरोह का अंतर्राज्यीय सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर। देश भर में घूम-घूमकर चोरी-उठाईगिरी करने वाले नैल्लोर गिरोह का अंतर्राज्यीय सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने गिरोह के साथ देश भर में घूम-घूमकर चोरी/उठाईगिरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपी पलक झपकते ही चोरी/उठाईगिरी की घटना को बड़े शातिर तरीके से अंजाम देते थे। गिरोह के सदस्यों द्वारा अधिकतर बैंकों के बाहर आने जाने वाले व्यक्तियों को अपना शिकार बनाते थे।
गिरोह के सदस्य अपने शिकार को चिन्हाकित कर लगातार उस पर नजर रखते है । थाना सिविल लाईन क्षेत्र में 2,96,000 एवं थाना तिल्दा नेवरा के क्षेत्र में 36,000 रुपए की चोरी/ उठाईगिरी किए थे।
बताया जा रहा है कि आरोपी है मूलत: आंध्रप्रदेश के नैल्लोर के निवासी है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 3,50,000 रुपए जब्त किया गया है। घटनाओं में संलिप्त अन्य तीन आरोपी है फरार, जिनकी पतासाजी की जा रही है। आरोपी गोड़ेती सलमान एवं उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के विरूद्ध देश के अलग – अलग राज्यों में एक दर्जन से भी अधिक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी गोड़ेती सलमान पूर्व में भी महाराष्ट्र , कर्नाटक सहित अन्य राज्यों के जेल में रह चुका है। आरोपियों द्वारा दुर्ग, बिलासपुर एवं जांजगीर चांपा में भी की चोरी/उठाईगिरी की गई है।
आरोपी गोड़ेती सलमान ने पूछताछ में बताया कि वह अपने तीन अन्य साथियों पेटला अरूण, रोटा दासु एवं संजय बाबू के साथ मिलकर उक्त दोनो घटनाओं को कारित करने के साथ ही जिला दुर्ग में 2 बिलासपुर में 1 एवं जांजगीर चांपा में 1 इस प्रकार छत्तीसगढ़ में चोरी/उठाईगिरी की आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। आरोपी गोड़ेती सलमान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी/उठाईगिरी की नगदी 3,50,000/- रू जब्त किया गया। प्रकरण में तीन आरोपी पेटला अरूण, रोटा दासु एवं संजय बाबू फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।