रेणु जोगी की बिगड़ी तबीयत, मेदांता अस्पताल में एडमिट, बेटे अमित जोगी ने दी जानकारी
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की सुप्रीमो और कोटा विधायक रेणु जोगी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है।
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की सुप्रीमो और कोटा विधायक रेणु जोगी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। गुरुवार दोपहर शुगर लेवल बढ़ने के कारण उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल एडमिट किया गया था, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद गुरुवार शाम ही फ्लाइट से ही उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया। अभी आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य में सुधार नहीं आया है डॉक्टर की उनके इलाज में जुटे है।
अमित जोगी ने उनकी माता रेणु जोगी की तबियत खराब होने की सूचना सोशल मीडिया पर भी साझा की है। अमित ने ट्वीट कर लिखा आज मां डॉक्टर रेणु जोगी को मधुमेह (डायबिटीज) के आगामी इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा हूं। कृपया उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना अवश्य करें। जोगी के इस ट्वीट के बाद से ही उनके समर्थक जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।