रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा
राज्यमंत्री (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) भानु प्रताप सिंह वर्मा आज सुबह छग दौरे पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
रायपुर। राज्यमंत्री (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) भानु प्रताप सिंह वर्मा आज सुबह छग दौरे पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। वे यहां राज्य अतिथि गृह में रुकेंगे। वहां से खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग जाकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
केंद्रीय मंत्री वहां से भाजपा कार्यालय जाकर पदाधिकारियों से मुलाकात और चर्चा करने वाले हैं। वहीं से उनका काफिला कांकेर के लिए रवाना होगा। वहां वे भाजपा के जिला कार्यालय में सामाजिक समरसता पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां से किसी कार्यकर्ता के यहां चाय पीने जाएंगे। रात को वे कांकेर सर्किट हाउस में रुकने वाले हैं। मंगलवार को कुलगांव में फील्ड विजिट पर जाएंगे। वहां से कांकेर आकर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं। उसके बाद प्रेस वार्ता कर वे रायपुर और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।