सभी प्रमुख बाजारों में सुरक्षा बढाई , ट्रैफिक संभालने 200 पुलिस की ड्यूटी लगाई
बाजारों में रविवार से त्योहारी भीड़ शुरू हो गई है। बाजारों में चलने की भी जगह नहीं है।
रायपुर | बाजारों में रविवार से त्योहारी भीड़ शुरू हो गई है। बाजारों में चलने की भी जगह नहीं है। इसलिए सभी प्रमुख बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भीड़ के बीच हथियारों से लैस जवानों की ड्यूटी लगाई है। बाजार में पहले जहां घटना हो चुकी है, या जहां पर गिरोह के सक्रिय होने की आशंका है।
वहां पर सादी वर्दी में पुलिस वालों को लगाया गया है। बाजार की सुरक्षा में 700 से ज्यादा पुलिस वाले तैनात किए गए है। एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि शनिवार से बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाजारों के भीतर पैदल पेट्रोलिंग कराई जा रही है। क्योंकि त्योहार के समय दूसरे राज्यों से आकर गिरोह घटनाएं करते है।
ऐसे गिरोह की पहचान की गई है। थाना और बाजारों में ड्यूटी करने वालों को गिरोह की जानकारी दी है कि उनका हुलिया कैसा होता है। उनके वारदात का तरीका कैसा है। संदेहियों को कैसे पहचान सकते। त्योहार के समय सदरबाजार में उठाईगिरी करने वाली महिलाएं आती है। गोलबाजार में ठगी और पॉकेटमारी की घटनाएं ज्यादा होती है। शारदा चौक, कंकालीपारा इलाके में पुलिस वाला बनकर ठगी करते हैं।
मौदहापारा और पंडरी में एटीएम बदलकर ठगी की जाती है। ऐसे दो दर्जन से ज्यादा इलाकों को चिन्हित किया गया है। जहां पर सायबर सेल के जवान ड्यूटी कर रहे हैं। पुलिस कैमरों के माध्यम से बाजारों पर नजर रखी हुई है। आईटीएमएस के अलावा दुकानों में लगे कैमरों की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है। त्योहार के दिन ड्रोन से बाजार में नजर रखी जाएगी।
मालवीय रोड में पुलिस ने गोलबाजार थाना के सामने डिवाइडर बंद कर दिया है। खाली ई-रिक्शा चलने नहीं दिया जा रहा है। चारपहिया गाड़ियों को दुकानों के सामने खड़े नहीं होने दिया जा रहा है। अगर कोई गाड़ी खड़ी कर रहा है तो पुलिस लॉक लगा रही है। जुर्माना वसूल रही है। सदरबाजार में भी बड़ी गाड़ियों को सड़क पर पार्क होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। एमजी रोड, केके रोड और पंडरी रोड में नो-पार्किंग में सख्ती शुरू कर दी है। बड़ी गाड़ियों को भी क्रेन से उठाया जा रहा है।
एमजी रोड, एवरग्रीन चौक, स्टेशन रोड, मालवीय रोड, कपड़ा मार्केट में मार्किंग के बाहर सामान रखने पर जब्त किया जा रहा है। निगम और पुलिस की टीम लगातार घूम रही है। सफेद पट्टी के बाहर ठेला-गुमटी भी लगाने नहीं दिया जा रहा है। दुकानदारों को भी मार्किंग के बाहर गाड़ी पार्क करने की अनुमति नहीं है। क्योंकि सभी बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी पार्क करने का निर्देश दिया गया है। निजी जमीन पर अस्थाई पार्किंग बनाई गई है। ताकी खरीदारी करने वालों को गाड़ी पार्क करने के लिए दूर न जाना पड़े।
इस बाजार बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 200 से ज्यादा पुलिस वालों ड्यूटी लगाई है। बाजार का सर्वे करके पुलिस ने ऐसे जगह को चिन्हित किया है, जहां पर जाम लगता है। ऐसे जगहों पर पुलिस को तैनात किया गया है। बाजार में सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक पुलिस की गाड़ी दौड़ रही है। बाजार में 26 बाइक पेट्रोलिंग चल रही है। इसके अलावा 8 क्रेन दौड़ रही है। हर बाजार की जिम्मेदारी डीएसपी रैंक के अधिकारी को दिया गया है।