रायपुर के नगीना जेम्स में हुई करोड़ों की हीरा चोरी मामले में 2 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर,पुलिस की छापामारी जारी
राजधानी रायपुर के सदर बाजार नाहटा मार्केट स्थित नगीना जेम्स में हुई चोरी के मामले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रायपुर। रायपुर के नगीना जेम्स में हुई करोड़ों की हीरा चोरी मामले में 2 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर,पुलिस की छापामारी जारी राजधानी रायपुर के सदर बाजार नाहटा मार्केट स्थित नगीना जेम्स में हुई चोरी के मामले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि घटना का मास्टर माइंड प्रकाश और भंवरलाल है। घटना में 4 आरोपी थे और सभी राजस्थान के रहने वाले हैं। आरोपी प्रकाश और भंवरलाल कार से भागे थे। आरोपी श्रवण कुमार और रूपलाल जाट राजस्थान से कार लेकर आये थे। चोरी के बाद चारों आरोपी राजस्थान फरार हो गए थे। घटना में संलिप्त श्रवण कुमार और चोरी का सामान खरीदने वाले को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दो लोगों को राजस्थान से पकड़ कर ले आई है। पकड़ाए गए आरोपी श्रवण ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आरोपी अमीचंद सोनी को जेवरात बेचे हैं। इसके बाद उसे भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है। यहाँ दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों के पास से 188 ग्राम सोना, हीरे के जेवरात 23 कैरेट, चांदी के जेवरात और 2 मोबाइल जब्त किया गया है। जब्त मशरूका लगभग 15 लाख रुपए के हैं। आरोपी श्रवण पर हरियाणा में भी कई मामले दर्ज हैं। एक टीम राजस्थान में कैम्प कर फरार आरोपियों की पतासाजी कर रही है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मशरूका बरामद करने में निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा प्रभारी सायबर सेल, निरीक्षक सोनल ग्वाला थाना प्रभारी तेलीबांधा, उपनिरीक्षक रामचंद साहू थाना कोतवाली, प्र.आर संतोष सिंह, जमील खान, राधाकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, आर. अनुप मिश्रा, धनंजय गोस्वामी, लक्ष्मीनारायण साहू, तुकेश निषाद सायबर सेल, आर. रमाकांत सिंह, शैलेष नेताम, प्रशांत शुक्ला, जीतेन्द्र नाग, चन्द्रपाल सिंह, अमित कुमार एवं युवराज वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=21214http://bhupeshexpress.com/?p=21214