खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत खनन करते 12 हाइवा जब्त… बड़े आकाओं की मिली-भगत से चल रहा कारोबार!
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर के आरंग क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर खनिज विभाग ने दबिश दी।
मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने आरंग के अनेक जगहों से अवैध रेत खनन करते माफियाओं पर कार्रवाई की हैं।
बता दें कि प्रदेश में मानसून के चलते 18 जून से सभी रेत खनन पर रोक लगाई गई है, बावजूद इसके रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 12 हाइवा को जब्त किया है।
छत्तीसगढ़ में न केवल राजधानी अपितु अनेक जिलों में रेत माफ़िया सक्रिय हैं। सूत्र बताते हैं कि अपने राजनीतिक व प्रशासनिक आकाओं के आड़ में माफियाओं द्वारा रेत खनन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। पुलिस इन पर कार्रवाई तो करती है लेकिन इनके आकाओं को दबोचने में कहीं चूक हो रही है।