मास्क ना लगाने वाले 194 लोगों पर एक दिन में लगाया गया 32000 रूपयों का जुर्माना
कोण्डागांव| कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन पर जिले भर में मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके तहत् सोमवार को जिले में मास्क ना पहनने वाले 194 लोगों से कुल 32700 रूपयों का जुर्माना लिया गया। जिसमें विकासखण्ड कोण्डागांव के अंतर्गत 40 व्यक्तियों से 6000 रूपयांे, विकासखण्ड माकड़ी अंतर्गत 76 व्यक्तियों से 9100 रूपयों, विकासखण्ड फरसगांव में 43 व्यक्तियों से 10900 रूपयों, विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत 23 व्यक्तियों से 3200 रूपयों एवं विकासखण्ड केशकाल अंतर्गत 12 व्यक्तियों से 3500 रूपयों का जुर्माना मास्क ना पहनने पर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना के संक्रमण के फैलने के साथ प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क पहनने के लिए पे्ररित करने के लिए मास्क ना पहनने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाये जा रहे है। जिसकेे तहत् 26 फरवरी से अब तक 4213 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है। जिससे प्रशासन को 7 लाख 2 हजार रूपयें प्राप्त हुए है। जिसमें विकासखण्ड कोण्डागांव के अंतर्गत 812 व्यक्तियों से 137490 रूपयांे, विकासखण्ड माकड़ी अंतर्गत 1040 व्यक्तियों से 145500 रूपयों, विकासखण्ड फरसगांव में 1204 व्यक्तियों से 243750 रूपयों, विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत 558 व्यक्तियों से 79000 रूपयों एवं विकासखण्ड केशकाल अंतर्गत 599 व्यक्तियों से 97000 रूपयों का जुर्माना मास्क ना पहनने पर लिया गया है। ज्ञात हो कि चालानों से प्राप्त इस राशि का उपयोग कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर जीवन दीप समिति को प्रदान किये जायेगें। जिसे कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार एवं सुविधाओं हेतु उपयोग किया जायेगा।