December 23, 2024

VIDEO: दोनों हाथ उठाकर लोगों ने खाई कसम, नहीं करेंगे कर्फ्यू का उल्लंघन

0
IMG_20210411_115200

संवाददाता : विजय पचौरी

बस्तर। बस्तर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन में शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक का कर्फ्यू लगाया है 144 धारा भी लागू है। इसके बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं है पढ़े-लिखे समझदार लोग कर्फ्यू का उल्लंघन करते नजर आ जाते हैं पुलिस भी इन लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने के लिए सुबह से ही निकल जाते हैं।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/HB7jhFbY4Eg

आज कोतवाली चौक स्थित पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा सुबह से ही गश्त पर निकले थे देखा के लोग कर्फ्यू का उल्लंघन करते दिख रहे हैं तभी पुलिस ने सभी को रोकना शुरू किया देखते ही देखते 60 से 70 की संख्या में लोग घूमते पाए गए जिन्हें रोका गया और समझाइश दी गई शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक का नाईट कर्फ्यू है इसके बाद भी लोग घर से बेवजह निकल रहे हैं।

सभी को रोक कर समझाइश दी गई कि वह बेवजह घर से ना निकले कर्फ्यू का पालन करें मास्क पहन कर निकले सोशल डिसेट का ध्यान रखें सभी लोगों ने दोनों हाथ उठाकर कसम खाई है कि बेवजह घर से हम नहीं निकलेंगे कर्फ्यू का पूरा पालन करेंगे मास्क पहन के निकलेंगे सोशल डिसेंट का ध्यान रखा जाएगा।

https://youtu.be/-fxZr2NhWr8

जगदलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने सभी को समझाएं दे कर जाने दिया और सभी को समझाएं दी गई है कि 144 धारा और कर्फ्यू का पालन करें तभी हम ऐसी खतरनाक बीमारी से बस सकते हैं आगे से यदि लोग नहीं समझे तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी

बाइट : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ओमप्रकाश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed