VIDEO: दोनों हाथ उठाकर लोगों ने खाई कसम, नहीं करेंगे कर्फ्यू का उल्लंघन
संवाददाता : विजय पचौरी
बस्तर। बस्तर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन में शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक का कर्फ्यू लगाया है 144 धारा भी लागू है। इसके बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं है पढ़े-लिखे समझदार लोग कर्फ्यू का उल्लंघन करते नजर आ जाते हैं पुलिस भी इन लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने के लिए सुबह से ही निकल जाते हैं।
देखें वीडियो:
आज कोतवाली चौक स्थित पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा सुबह से ही गश्त पर निकले थे देखा के लोग कर्फ्यू का उल्लंघन करते दिख रहे हैं तभी पुलिस ने सभी को रोकना शुरू किया देखते ही देखते 60 से 70 की संख्या में लोग घूमते पाए गए जिन्हें रोका गया और समझाइश दी गई शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक का नाईट कर्फ्यू है इसके बाद भी लोग घर से बेवजह निकल रहे हैं।
सभी को रोक कर समझाइश दी गई कि वह बेवजह घर से ना निकले कर्फ्यू का पालन करें मास्क पहन कर निकले सोशल डिसेट का ध्यान रखें सभी लोगों ने दोनों हाथ उठाकर कसम खाई है कि बेवजह घर से हम नहीं निकलेंगे कर्फ्यू का पूरा पालन करेंगे मास्क पहन के निकलेंगे सोशल डिसेंट का ध्यान रखा जाएगा।
जगदलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने सभी को समझाएं दे कर जाने दिया और सभी को समझाएं दी गई है कि 144 धारा और कर्फ्यू का पालन करें तभी हम ऐसी खतरनाक बीमारी से बस सकते हैं आगे से यदि लोग नहीं समझे तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी
बाइट : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ओमप्रकाश शर्मा