सिक्योरिटी गार्ड की फोटो देख लोगों के छलके आंसू, बोले-‘ये सब परिवार की खातिर’
भूपेश एक्सप्रेस डेस्क| सोशल मीडिया पर हमेशा किसी ना किसी मामले की चर्चा जरूर होती है. इनमें कुछ चीजें हंसाने वाली होती है, तो कुछ हैरान करने वाली. वहीं, कुछ सीख दे जाती है तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देती है. इन दिनों एक ही ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोगों के आंखों से आंसू छलक रहे हैं और फोटो में दिख रहे शख्स की जमकर तारीफ भी हो रही है.
जैसा कि हम सब जानते हैं पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है. लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. काफी संख्या में लोग बेरोजगार हो चुके हैं. कई सारे ऐसे लोग हैं जो किसी तरह परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं. ऐसे में लोगों का संघर्ष काफी बढ़ गया है. इसी को लेकर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड को दिखाया गया है, जिसकी हालत ऐसी हो गई है कि वह गीला चावल, कच्चा प्याज और लहसन खा रहा है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों की आंखें नम हो गई है. बताया जा रहा है कि वायरल तस्वीर मलेशिया की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस फोटो को ‘Apit Lid’ नामक यूजर ने शेयर किया है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘काफी मेहनती काम…लेकिन वेतन सबका उतना ही जितना कि..लेकिन ये लहसन, पके पानी की ग्रेवी, बडे़ प्याज और चावल क्यों खाते है? क्योंकि, गांव में वह परिवार से प्यार करता है. 100 से अधिक कुछ भी खुद के पास नहीं बचता महीने में, क्योंकि पूरा वेतन गांव भेज देता है. उम्मीद है सब कुछ आसान हो जाएगा’.
इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों का मन दुखी हो गया है और कमेंट कर रहे हैं कि परिवार के लिए ये सब करना पड़ता है. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को तीन हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि, छह हजार करीब लोगों ने इसे शेयर किए हैं. इस तस्वीर पर आपकी क्या राय है?